दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को छत्रपत्रि शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय उद्यमिता एवं नवाचार विभाग द्वारा आयोजित इनोवेशन चैलेंज प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यकम का शुभारम्भ मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक एवं श्री विष्णु कुमार वर्मा निदेशक एम.एस.एम.ई.-डी.आई के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री सुनील कुमार अग्निहोत्री सह-निदेशक एम.एस.एम.ई-डी.आई कानपुर के द्वारा विज्डम टॉक सीरीज के अन्तर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सरकार की नीतियों के सन्दर्भ में विस्तार से बताया गया तथा किस प्रकार विद्यार्थी सरकार की इन नीतियों का लाभ लेकर आगे बढ़ सकते है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। तत्पश्चात विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शिल्पा कायस्था समन्यक द्वारा किया गया एवं सहयोगी के रूप में डॉ. एकता खरे, श्री अनिल कुमार त्रिपाठी नवाचार अधिकारी द्वारा कार्य किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राशि अग्रवाल, डॉ. ममता तिवारी, डॉ. दिग्विजय शर्मा एवं 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।