दिनांक 09 फरवरी 2022 प्रौद्योगिकी रीडिनेश स्तर की अवधारणा को समझना और प्रयोगशाला से बाजार तक प्रौद्योगिकी व्यावसायीकरण पर एक जागरूकता कार्यक्रम

दिनांक 09 फरवरी 2022 को छत्रपति षाहूजी महाराज विष्वविद्यालय में एक ऑनलाइन के माध्यम से प्रौद्योगिकी रीडिनेष स्तर की अवधारणा को समझना और प्रयोगषाला से बाजार तक प्रौद्योगिकीय व्यावसायीकरण पर एक जागरूक्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री हेनरी अनिल कुमार त्रिपाठी इन्नोवेषन ऑफिसर के द्वारा बताया गया कि संगीत एक ऐसा विशय है जिसके माध्यम के विभिन्न प्रकार के प्रयोग किये जा सकते है स्वास्थ्य के सुधार एवं तनांव को कम करना मनोरंजन के विभिन्न आयाम एवं वर्तमान में नवीन संगीत विधा के माध्यम से पढा़ई को भी रूचिकर बनाया जा सकता है । इस अवसर पर डॉ0 रागिनी स्वर्णकार, डॉ0 ऋचा मिश्रा, श्री षुभम वर्मा एवं विभाग के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

 

Scroll to Top