दिनांक 12 फरवरी 2022 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं नवाचार विभाग में ”स्टार्ट-अप में वित्तीय प्रबन्धन की आवश्यकता” पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें की-नोट स्पीकर श्री महेश मिश्रा असिस्टेन्ट प्रोफेसर, क्वांटम यूनिवर्सिटी, रूड़की ने बताया कि वित्त किसी भी स्टार्ट-अप के लिए रक्त के समान है। उक्त कार्यक्रम में समन्वयक डॉ0 शिल्पा कायस्था, नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी एवं अन्य प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 एकता खरे के द्वारा किया गया।
