दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को छत्रपत्रि शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय उद्यमिता एवं नवाचार विभाग द्वारा इनक्यूवेटीस पिच डेक का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के द्वारा किया गया। उक्त कार्यकम में आई.आई.टी कानपुर से सुधा सेल्बराज, श्री सुनील वैश्य पूर्व अध्यक्ष आई.आई.ए., अजितेन्द्र जयसवाल सृजन संचार नई दिल्ली, प्रो0 सुविज्ञा अवस्थी, डॉ0 राशि अग्रवाल, डॉ. शिल्पा कायस्था समन्वय, डॉ. एकता खरे एवं श्री अनिल कुमार त्रिपाठी नवचार अधिकारी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया गया एवं विद्यार्थी टीमों द्वारा अपनी प्रस्तुति विशेषज्ञों के समक्ष ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत की गई।