दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को छत्रपत्रि शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय उद्यमिता एवं नवाचार विभाग द्वारा इनक्यूवेटीस पिच डेक का द्वितीय दिवस पर 10 विद्यार्थियों द्वारा अपने आइडियास् का प्रस्तुतिकरण ऑनलाइन माध्यम से किया गया। उक्त कार्यकम में आई.आई.टी कानपुर से सुधा सेल्बराज, श्री आशीष वैश्य, अजितेन्द्र जयसवाल सृजन संचार नई दिल्ली, डॉ. शिल्पा कायस्था समन्वय, डॉ. एकता खरे एवं श्री अनिल कुमार त्रिपाठी नवचार अधिकारी आदि द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया।