दिनांक 21 मार्च से 26 मार्च 2022 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के नवाचार विभाग में आनॅलाइन ई.डी.आई.आई अहमदाबाद के सहयोग से फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे प्रदेश के विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों के साथ ही तकनीकी संस्थानों के शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने संस्थानों में नवाचार व उद्यमिता विकास को बढावा देने के कायों को अंजाम देगे। वर्चअल मोड में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक, ईडीआईआई के डाइरेक्टर जनरल डॉ0 सुनील शुक्ला, विवि रजिस्टार डॉ0 अनिल कुमार यादव, समन्वयक डॉ0 शिल्पा कायस्थ, विषय विशेषज्ञ के रूप में सत्य रंजन, डॉ0 अमित द्विवेदी व डॉ0 रमन, डॉ0 एकता खरे, व नवाचार अधिकारी और संबद्ध महाविद्यालयों के 60 से अधिकनवाचार अधिकारियों ने व शिक्षकों ने भाग किया।








