दिनांक 25 फरवरी 2022 वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, भारत सरकार एवं फेडरेशन ऑफ इण्डियन एक्सपोर्ट आर्गनाइजेशन्स द्वारा मर्चेन्ट चेम्बर हॉल, सिविल लाइन्स में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं नवाचार विभाग के अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी के निद्रेशन में आठ इन्क्यूबेटियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं अपने बनाये गये उत्पादों का प्रदर्शन आयाजित प्रदर्शनी में किया गया तथा इसके माध्यम से अपने उत्पादों के लिए विश्व स्तर पर स्थान बनाने के लिए किस प्रकार की आवश्यकता है जानने का प्रयास किया गया। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सहायोग हेतु अपनी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।