दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2022 फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वितीय ”स्टार्ट-अप फण्डिंग एण्ड पिचंग”

दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2022 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं नवाचार विभाग में फैकेल्टी डेवलपमेन्ट प्रोगाम द्वितीय जिसका विषय ”स्टार्ट-अप फण्डिंग एण्ड पिचंग” का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो0 राजेश किशोर त्रिपाठी प्राचार्य जनता डिग्री कालेज, इटावा, कालेज डेवलेपमेन्ट काउन्सिल के निदेशक डॉ0 आर.के. द्विवेदी एवं श्री अभिषेक तिवारी, एसोसिएट डायरेक्टर के.पी.एम.जी, श्री अभय मिश्रा फाउण्डर फिन्टेक स्टार्ट-अप एवं प्रमुख वक्ता श्री अमित मिश्रा फाउण्डर आई.ई.डी. 8 वेंचर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर एवं विभिन्न कालेजों के 68 से अधिक नवाचार अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन में समयवक डॉ0 शिल्पा कायस्था द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 एकता खरे के द्वारा किया गया।

Scroll to Top