दिनांक 11 दिसम्बर 2021 नवाचार के सन्दर्भ में इन्क्यूबेटी एवं मेन्टौर की वार्ता

दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं नवाचार विभाग में इन्क्यूबेटी राहुल दीक्षित एवं उनकी टीम के सदस्यों के साथ मेन्टौर, (परामर्शदाता) हाइड्रोलिक्स इण्डिया के सी.ई.ओ. के मध्य वार्ता की गई कि किस प्रकार उनके उत्पाद ऑक्सीजन कन्सन्टेªटर के उत्पादन को प्रभावी बनाने के लिए स्ट्रक्चर पर विस्तार से चर्चा एवं उत्पादन के सन्दर्भ में वार्ता आयोजित की गई जिसमें समन्वयक डॉ. शिल्पा कायस्था, श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, नवोन्मेष अधिकारी द्वारा इसके माध्यम से उत्पादन में तीव्र वृöि एवं कीमतों में नियंत्रण के सन्दर्भ में चर्चा हुई।

Scroll to Top