दिनांक 30 नवम्बर 2021 इनोवेशन चैलेन्ज कार्यक्रमों की अन्तिम स्क्रीनिगं का आयोजन उद्यमिता एवं नोवन्मेष विभाग में किया गया। कार्यक्रम में प्रथम स्क्रीनिगं से चुनी गयी 10 टीमों के प्रतिभागियों ने एक्सपर्ट कमेटियों के सम्मुख अपने नवाचार आधारित प्रोजेक्ट का प्रस्तुति करण किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ0 शिल्पा कायश्था समन्वयक ई.आई.सी, डॉ0 आशीष भटनागर असिस्टेन्ट कन्सलटेन्ट एम0एस0एम0ई0 डॉ0 सचिन शर्मा, डॉ0 एकता खरे, श्री अनिल कुमार त्रिपाठी श्री अमृत विश्वकर्मा, आदि ने प्रतिभाग किया