दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को उद्यमिता एवं नोवन्मेष विभाग बैठक कैम्पस स्कूल परिसर में आयोजित हुई, उक्त बैठक में कमेटी के निम्न सदस्य उपस्थितउद्यमिता एवं नवोन्मेष विभाग समन्वय डॉ0 शिल्पा कायस्था, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 विवेक सचान, डॉ0 जितेन्द्र डबराल, डॉ0 ममता तिवारी, डॉ एकता खरे, डॉ0 प्रवीण भाई पटेल,, डॉ0 दिग्विजय षर्मा और अनिल कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे, तथा बैठक मे ंविभाग से सम्बंधित विभिन्न विशय में चर्चा हुई।