दिनांक 22 अक्टूबर 2021 ओरियेन्टेशन कार्यक्रम उद्यमिता नमोन्मेष एवं र्स्टाटअप

कार्यक्रम प्रथम

इंस्टिट्यूट ऑफ बिजेनेस मैनेजेमेन्ट विभाग

दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को दो ओरियेन्टेशन कार्यक्रमों का आयोजन उद्यमिता एवं नोवन्मेष विभाग द्वारा आयोजित किया गया। प्रथम कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ बिजेनेस मैनेजेमेन्ट विभाग में आयोजित हुआ जिसमें बी.बी.ए और एम.बी.ए के विद्यार्थीयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, उक्त कार्यक्रम में वक्ता के रूप में अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थीयों को नवोनमेष एवं स्टार्ट-अप सम्बन्धित जानकारिया प्रदान की गयी।

कार्यक्रम द्वितीय

डिपार्टमेन्ट ऑफ बायोसाइंसेस ऐण्ड बायोटेक्नलॉजी

22 अक्टूबर के ही द्वितीय प्रोग्राम में डिपार्टमेन्ट ऑफ बायोसाइंसेस ऐण्ड बायोटेक्नलॉजी के विद्यार्थियों के मध्य उद्यमिता नमोन्मेष एवं र्स्टाटअप के सन्दर्भ में अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा बताया गया कि कोई भी विषय आज समाज की मुख्य धारा में आकर अपने लिए विशेष अवसर उत्पन्न कर सकता है उद्योग के सहयोगी के रूप में या सरकार के सेना के लिए सहायक उत्पाद बना कर नवाचार द्वारा अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है तथा समाज को भी लाभ प्रदान कर सकते है इस प्रकार की जानकारी प्रदान दी गई। कार्यक्रम में निदेशक डॉ0 नन्दलाल जी, डॉ शास्वत कटियार जी भी उपस्थित रहे ।

 

 

Scroll to Top