दिनांक 5 सितंबर को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं वाधवानी फाउंडेशन के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया

दिनांक 05 सितम्बर 2024 छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउण्डेशन एवं वाधमानी फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर स्टार्टअप मीट यू0पी0 का आयोजन सीनेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम में वाधमानी फाउण्डेशन की तरफ से अंकित मच्चर जी एवं शैलेन्द्र जायसवाल सृजन संचार आशीष कनौजिया आईक्रिएट एवं डा0 शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन इंटरप्नोरशिप स्टार्ट अप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अंकित मच्चर जी ने वाधवानी फाउण्डेशन कि सभी प्रक्रियाओं को प्रतिभागी स्टार्टअप फाउंडर्स के समक्ष विस्तार पूर्वक रखा। तत्त्पश्चात शैलेन्द्र जायसवाल ने अपने सम्बोधन में उन क्षेत्रों की चर्चा कि जिनमें कार्य किये जाने कि आवश्यकता है और उन क्षेत्रों के विकास से देश का विकास जुड़ा हुआ है। आशीष कनौजिया ने नई तकनीकि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और बताया कि समाज उन नई तकनीकों के माध्यम से नये व्यापार के अवसर प्राप्त किये जा सकते है। डा0 शिल्पा कायस्था ने अपने सम्बोधन में फाउण्डेशन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की और उनका आवाह्न किया कि इन सुविधाओं का लाभ स्टार्टअप फाउंडर्स को प्राप्त करना चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्रा जी ने सम्बोधन में बताया कि विकसित देश हेतु नई तकनीको का निरन्तर समावेश और उनका प्रभावी इस्तमाल सभी क्षेत्रों में होना आवश्यक है इक्यूबेशन मैनेजर अनिक कुमार त्रिपाठी ने कानपुर के व्यापारिक वैभव को बताते हुये स्टार्टअप फाउंडर्स को निवेदन किया कि कानपुर के व्यापार जगत को नई तकनीकों से परर्चित करा कानपुर अपने पुराने वैभव को प्राप्त किया जा सकता है।