छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आज दिनांक 06 सितम्बर 2024 को उत्तर प्रदेश में नवाचार गतिविधियों के प्रसार हेतु कुलाधिपति माननीय आनंदी बेन पटेल, राज्यपाल उत्तर प्रदेश की प्रेरणा, आशीर्वाद एवं यशस्वी कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन से स्टार्टअप गतिविधियों को समर्पित छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउण्डेशन के निदेशकगण द्वारा स्टार्टअप संस्थापकों को प्रोत्साहित करने एवं उनके अधोपांत सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित ‘‘स्टार्टअप ग्रोथ कॉन्क्लेव’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया अतिथियों के स्वागत एवं अधिष्ठाता (इनोवेशन) डा0 शिल्पा देशपाण्डे कायस्थ द्वारा विषय प्रवर्तन के उपरान्त इनोवेशन फाउण्डेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्र द्वारा फाउण्डेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक ने ‘‘सेक्शन-8’’ के अन्तर्गत स्थापित तथा नवाचार, उद्यमिता एवं स्टार्टअप को समर्पित कम्पनी के विजन को प्रस्तुत किया और यह विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण परिवेश ‘‘इकोसिस्टम’’ को विकसित करने में कहीं भी साधनों की कमी न पड़ने देने का संकल्प दोहराया। विश्वस्तरीय सुविधायें जिनमें अवस्थापना है, वातावरण है, उपकरण है, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान की सुविधायें हैं तथा किसी भी संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करना सम्मिलित है, वह उपलब्ध करवाने का दृढ़निश्चय दोहराया। कुलसचिव डा0 अनिल कुमार यादव ने स्टार्टअप इकोसिस्टम तथा विश्वविद्यालय के मध्य समन्वय स्थापित कर स्टार्टअप्स के व्यवसाय को गति प्रदान करने का अवलम्ब प्रतिस्थापित किया। वित्त अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जी नेे हैदराबाद, तेलंगाना में स्थापित विश्व के विशालतम इन्क्यूबेटर्स में से एक ‘‘टी0 हब’’ के उदाहरण को प्रस्तुत करते हुये ‘‘छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर’’ में भी ऐसी ही एक आदर्श सुविधा स्थापित करने की योजना पर प्रकाश डाला जिसके माध्यम से हमारे विद्यार्थियों एवं नवाचार संस्थापकों को भी अपने उद्यम के विकास पर कार्य करने के अवसर प्राप्त हो सकें। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं स्टार्टअप ‘‘ैछै इनोवेशन लैब्स’’ के मध्य आर्टीफिशियल इण्टेलीजेन्स की शिक्षा हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इसके साथ ही विश्वविद्यालय एवं ‘‘स्किलिंग यू’’ संस्था के मध्य ‘‘यंग भारत ओलम्पियाड’’ एवं व्यवसायपरक माड्यूलस के शिक्षण के प्रसार हेतु समझौता किया गया। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी विभाग एवं सभी संबद्ध 700 महाविद्यालयों के विद्यार्थी लाभन्वित होंगे। ‘‘ैछै इनोवेशन लैब्स’’ से श्री सत्येन श्रीवास्तव, ‘‘स्किालिंग यू’’ से श्री प्रवीण राजभर तथा विश्वविद्यालय से कुलसचिव डा0 अनिल कुमार यादव ने हस्ताक्षर किये। ‘कलाम फाउण्डेशन’’ के प्रबन्ध निदेशक डा0 सृजन पाल सिंह एवं सृजन संचार के पथ प्रदर्शक श्री शैलेन्द्र जायसवाल, निदेशकगण’’ इनोवेशन फाउण्डेशन’’ द्वारा विद्यार्थियों एवं स्टार्टअप्स के प्रतिनिधियों को अपने ओजस्वी विचारों से सम्बोधित किया। आत्मनिर्भर व्यक्ति, परिवार, समाज, प्रदेश, राष्ट्र, विश्व एवं सम्पूर्ण परिवेश के प्रति अपने उत्तरदायित्व एवं उनके अनुपालन के सूत्रों पर विस्तार से प्रकाश डाला। नवाचार विकसित करने के सभी अवयव भी उद्धृत किये गये।
कार्यक्रम में अन्य निदेशक डा0 बृष्टि मित्रा निदेशक यू0आई0ई0टी0 एवं अधिष्ठाता (एकेडेमिक्स) तथा डा0 विवेक सचान एवं डा0 सिधान्शु राय, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेण्ट भी उपस्थित रहे। महिला संस्थापकों द्वारा प्रस्तुत दो स्टार्टअप्स शिष्या सॉफटेक एवं पैरीफ्लेक्स इनोवेशन द्वारा आधिकारिक रूप से अपने स्टार्टअप्स के उत्पाद की उद्घोषणा की गयी। माननीय कुलपति जी ने क्रमशः डिजिटल हेल्थ डेटा के संग्रह एवं सदुपयोग तथा गेमिंग, स्ट्रीमिंग, एडीटिंग आदि से सम्बन्धित सॉफ्टवेयर्स के एकीकरण को समर्पित स्टार्टअप्स को अपने आशीर्वचनों द्वारा प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में हेल्थ कम्पास, ऑटोक्लिक, कौरफैक्चर, पी0बी0सी0 पटेबडी, ई0एच0एम0 कंसलटिंग, फ्लोटा, संग्रह इनोवेशन, मेदान्त्रिक मेडटेक, एन0 कोष0, गोधन एण्ड एलाइड प्रोडक्ट्स आदि स्टार्ट अप्स ने अपने उत्पाद एवं विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम संचालन में इनोवेशन के अधिष्ठातागण डा0 दिव्यांश शुक्ल, डा0 प्रशान्त त्रिवेदी, डा0 अर्पित दुबे, डा0 हिृना वैश, डा0 श्वेता पाण्डेय तथा इनोवेशन फाउण्डेशन से इनक्यूबेशन मैनेजर श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, इनोवेशन ऑफिसर श्री शैलेन्द्र यादव तथा प्रशासनिक व्यवस्था हेतु श्री जसवन्त यादव अविरल सहयोग प्रदान किया गया।