दिनांक 29-30 अक्टूबर 2021 संवर्तिका दीपोत्सव

दिनांक 29 व 30 अक्टूबर 2021 को दीपावली मेला संवर्तिका दीपोत्सव में उद्यमिता एवं नवाचार विभाग के विद्यार्थीयों के द्वारा 5 स्टॅाल प्रदर्शित किये गये जिनमें रितिका राय एवं आर्दश प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा आंसर कोच, संजय कुमार व वंशिका मौर्या द्वारा सुपर फॉमुलेशन, विपुल मधेषिया द्वारा ईकोविटी, सचिन सेंगर द्वारा गार्डेन वाला डॉट कॉम, आईसा जमाल वेस्ट पेपर रिसाईकल, विषय पर अपने इनोवेटिव आइडिया का प्रदर्शन किया।

 

 

 

Scroll to Top