भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के 65वें स्थापना दिवस के विशिष्ट अवसर पर मुख्य अतिथि भारत गणराज्य के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की गरिमामई उपस्थिति में रक्षा उत्पाद एवं सेवाओं के क्षेत्र में समर्पित उत्कृष्ट स्टार्टअप्स द्वारा स्टार्टअप इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर (SIIC KANPUR) के तत्वावधान में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव रक्षा उत्पादन श्री संजीव कुमार, IIT कानपुर के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल, सिडबी के महाप्रबंधक श्री एस पी सिंह, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक भी मंच पर उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में एक्सपो के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने विश्वास दिलाया कि प्रगति के मार्ग पर भारत सरकार द्वारा सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। सिडबी के प्रतिनिधि श्री सिंह द्वारा रक्षा क्षेत्र को समर्पित एक विशिष्ट कोष (Fund) की स्थापना की घोषणा भी की गई। माननीय रक्षा मंत्री जी की उपस्थिति में ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के मध्य नवाचार (Innovation), इंक्यूबेशन एवं अवस्थापना तंत्र के उत्तरोत्तर विकास हेतु एक हस्ताक्षरित समझौते का आदान प्रदान भी हुआ। यह हस्तांतरण प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल एवं प्रोफेसर विनय पाठक के मध्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव सीएसजेएमयू, कानपुर एवं निदेशक CSJMIF डॉ अनिल कुमार यादव तथा छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन कानपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्र, नवाचार प्रबंधक अनिल कुमार त्रिपाठी एवं नवाचार अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।
इसी कार्यक्रम में DRDO, लखनऊ कंटोनमेंट, एक्सेसरीज कॉम्प्लेक्स – हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, BEML तथा SIDBI द्वारा भी IIT कानपुर के साथ समझौते संपन्न हुए।
भारत के गौरवशाली एवं महत्वाकांक्षी टेक्नोलॉजिकल उन्नयन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अनेकों संभावित प्रकल्प भी प्रस्तुत किए गए। माननीय रक्षा मंत्री जी द्वारा अकादमी, इंडस्ट्री तथा नवाचार की भूमिका और समन्वय के माध्यम से दूरगामी समाधान प्राप्त करने की संभावना व्यक्त की गयी। कार्यक्रम में अनेकों पूर्व छात्र एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।