दिनांक 23 सितम्बर 2021 को एक ओरियेन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन नोवन्मेष विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। जिसमें वक्ता के रूप में प्रो0 एच.के. द्विवेदी, मेन्टॉर सलाहकार एम.यू.आई.टी विश्वविद्यालय एवं वक्ता अनिल कुमार त्रिपाठी, इनोवषन ऑफिसर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वद्यिालय, कानपुर द्वारा विद्यार्थियों के सन्दर्भ में विशेष रूप से जानकारी प्रदान की गई।डॉ. विजय कुमार, द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं श्री पुनीत पाण्डेय मैनेजर एम.आई.आई.एफ, मिस नेहा श्रीवास्तव प्रभारी एम.आई.आई.एफ द्वारा कार्यक्रम में उच्च कोटि का समन्वय स्थापित किया गया। जिसमें लगभग अध्यापकों स्टार्टअप स्थापित करने वालें एवं विर्द्यािर्थयों द्वाराप्रतिभाग किया गया।