आज आज दिनांक 2 जून 2024 को “छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय”, “छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन”, “द राइडर्स ग्रुप, कानपुर” एवं जल संचयन, प्रबंधन एवं संवर्धन के क्षेत्र में कार्यरत संस्था “फ्लोटा” के संयुक्त तत्वावधान में “साइकिल यात्रा _ इको राइड” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “दैनिक जागरण” समाचार पत्र ने मीडिया पार्टनर के रूप में आयोजकों का संदेश जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा एवं समग्र स्वास्थ्य, परिवेश प्रेम, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत तथा सजग विकास हेतु सभी नगरवासियों को जागरूक करना था। विषय प्रवर्तन इनोवेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधि स्वरूप मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्र द्वारा किया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी एवं आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक जी द्वारा हरा झंडा लहराकर साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में 100 से अधिक उत्साही नगरवासियों ने निर्धारित मार्ग पर लगभग 14 किमी की राइड सफलतापूर्वक पूर्ण करी। कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि के रूप में जेड बी टेक्नोलॉजी “फ्लोटा” के संस्थापक भुवन भाटिया एवं उनके सहयोगी, कानपुर साइकिल राइडर्स एसोसिएशन से रवि शास्त्री और उनकी टीम के सदस्य, दैनिक जागरण से अखिलेश तिवारी और जागरण परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों में उत्साही नगरवासियों के साथ प्रोफेसर अनिल कुमार यादव रजिस्ट्रार छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के अनेकों शिक्षकों एवं अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रबंधन एवं स्मृतिचिह्न वितरण में माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, कुलसचिव Dr अनिल कुमार यादव, आयुर्वेदाचार्य Dr वंदना पाठक एवं इनोवेशन सी.ई.ओ. विवेक मिश्र ने समग्र स्वास्थ्य, पर्यावरण अनुकूल सजग विकास, प्राकृतिक संपदा संरक्षण एवं श्रेष्ठ नगरीय प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। माननीय कुलपति जी ने पुनः विश्वविद्यालय के सभी संसाधन नगरवासियों की सेवा में सुलभ करवाते रहने का संकल्प भी प्रस्तुत किया। अधिष्ठाता इनोवेशन एवं स्टार्टअप डॉ शिल्पा कायस्था डीन द्वारा कुशलतापूर्वक संचालन किया गया। प्रमुख रूप से Dr श्रवण कुमार यादव डॉयरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन और उनके विभाग के सभी सदस्य, Dr प्रवीन भाई पटेल, डॉ विशाल शर्मा, Dr राघवेंद्र सिंह, Dr मयूरी सिंह, नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, श्री शैलेंद्र कुमार यादव, Corfacture संस्था से संस्थापक शशांक यादव, एन.एस.एस. तथा एन.सी.सी. से संबद्ध छात्र एवं विश्वविद्यालय के अन्य अनेकों सहयोगी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य हेतु उत्तम स्वल्पाहार पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था से सुलभ करवाया गया जिसमें “स्वल्पाहार का वितरण “अपना बर्तन बैंक” के सहयोग से किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत किया गया।