दिनांक 15 सितम्बर 2021 को आईडीयेशन टू बिजनेस प्लान टू एक्सर्पोट विषय पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर स्थित यू.आई.ई.टी 4 के सभागार में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 बी.वी फणि, आई.आई.टी कानपुर की-नोट स्पीकर के रूप में श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन्स के अधिकारी द्वारा निर्यात सम्बन्धी नीतियों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई जिसमें विद्यार्थी द्वारा निर्यात के लिए किस प्रकार उनके विभाग का सहयोग प्राप्त कर सकतें हैं। इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में हैकेथॉन 2021 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में निदेशक, यू.आई.ई.टी डॉ0 ब्रिस्टी मित्रा, निदेशक, फार्मेसी डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 प्रवीन भाई पटेल, डॉ0 ममता तिवारी, डॉ0 दिग्विजय सिंह, इनोवेशन ऑफिसर अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ0 एकता खरे आदि उपस्थित रहे एवं ऑन लाइन माध्यम से विभिन्न महाविद्यालयोंके प्राचार्यगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।