दिनांक 25 अप्रैल 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एवं जे टी अटोर्नी अलाइंस के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षरित किया गया माननीय कुलपति महोदय प्रो. विनय कुमार पाठक के समक्ष समझौता ज्ञापन पर विश्वविद्यालय की तरफ से कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव जी द्वारा हस्ताक्षर किया गया एवं जे टी अटोर्नी अलाइन्स की तरफ से तुषार कुमार श्रीवास्तव द्वारा हस्ताक्षर किये गए इस समझौते ज्ञापन का उद्देश्य विश्वविद्यालय में बौद्धिक सम्पदा के रूप में अधिक से अधिक पेटेंट का पंजीकरण कराना है जिससे विश्वविद्यालय के प्रवक्ताओं एवं रिसर्च स्कॉलर की शोध को विश्व के पटल पर स्थापित करना है इस समझौते में छात्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फॉउण्डेशन कार्यान्वयन सहायक के रूप में महत्व पूर्ण भूमिका अदा करेगा कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, डीन इनोवेशन स्टार्टअप डॉ. शिल्पा कायस्था, श्री दिव्यांश शुक्ला, मुख्या कार्यकारी अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से आये हुए प्रवक्ताओं एवं रिसर्च स्कॉलर्स द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया |