दिनांक 19 जनवरी 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप को वित्तीय सहयोग प्रदान करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता मान्यनीय कुलपति / डायरेक्टर प्रो. विनय कुमार पाठक जी द्वारा किया गया उक्त बैठक में सदस्य के रूप में कुलसचिव/ डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी श्री. अशोक कुमार त्रिपाठी, डी. एस. डब्लू. प्रो. नीरज सिंह, डीन/ डायरेक्टर डॉ. शिल्पा कायस्था, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, श्री. हर्षल अग्रवाल ( सेक्रेटरी इंडियन इंडस्ट्रीस एसोसिएशन) ने स्टार्टअप द्वारा प्रस्तुत किये गए समस्त प्रस्तावों में उनकी वित्तीय अवश्यकताओं का आकलन कर कुछ प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई, बैठक में कुल 15 स्टार्टअप्स ने प्रतिभाग करने हेतु आवेदन किया जिसमे से 9 स्टार्टअप फाउंडर्स ने कमेटी के समक्ष अपनी प्रस्तुति प्रदान की, कमेटी द्वारा 4 स्टार्टअप्स को वित्तीय मदद हेतु स्वीकृति प्रदान की गई कार्यक्रम में विशेष सहयोग नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया गया एवं तकनिकी सहयोग जसवंत कुमार, अनुभव मौर्या द्वारा किया गया।