दिनाँक 25 नवंबर 2023 छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन द्वारा एस एन एस इनोवेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फाउंडर सत्येन श्रीवास्तव के साथ इनक्यूबेशन समझौता हस्ताक्षरित किया गया

दिनाँक 25  नवंबर 2023 छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन द्वारा एस एन एस इनोवेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसके फाउंडर सत्येन श्रीवास्तव के साथ इनक्यूबेशन समझौता हस्ताक्षरित किया गया छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन की तरफ से डॉ शिल्पा कायस्था डीन इन्नोवेशन स्टार्टअप कंपनी एस एन एस इनोवेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से फाउंडर सत्येन श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए
एस एन एस इनोवेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा “व्याकरणी ” ए आई एनेबल्ड प्रोग्राम सॉफ्टवेयर हिन्दी के विस्तार मे महत्वपूर्ण भूमिक अदा करने वाला प्लेटफॉर्म होगा  हिन्दी लिखने मे होने वाली सभी प्रकार की समस्याओ  समाधान एक जगह पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है  डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से इस हिन्दी को समाज के सभी वर्गों तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है  आज के इस कार्यक्रम में नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, अनुभव मौर्य , पूजा  आदि मौजूद रहे हैं छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाऊंडेशन के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है

 

Scroll to Top