दिनाँक 10 अक्टूबर 2023 छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं ऐक्सिस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान ने एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन

दिनाँक 10 अक्टूबर 2023 छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं ऐक्सिस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान ने एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय ” अनलोकइंग दी पाथ ऑफ स्टार्टउप डेवलपमेंट ” था इस विषय  पर इन्क्यबेशन मैनेजर अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा सारगर्भित वक्तव्य के माध्यम से  स्टार्ट उप के संदर्भ मे चर्च की तथा बताया की किस प्रकार आज का यूवा किस प्रकार संसाधनों अ उपयोग करके अपना  भविष्य बना सकता है सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का सहयोग युवा के भविष्य को बहुत ही उज्जवल बनाने में कारगर होगा कार्यक्रम में सब टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के भवन भाटिया जी ने अपनी स्टार्टअप जर्नी के बारे में विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताया जिससे विद्यार्थी प्रेरित और इस दिशा के संबंध में सोच और किस प्रकार अपनी यात्रा को उसमें शुरू कर सकते हैं प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ाई जा सकती है विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव एक्सिस कॉलेज की प्राचार्य नीतू सिंह द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री आशीष शुक्ला जी द्वारा प्रदान किया गया और अन्य शिक्षकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया

 

Scroll to Top