दिनांक 06 अक्टूबर 2023 एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन “स्टार्टअप के विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका”

आज दिनाँक 6 अक्टूबर को जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, साकेत नगर में जागरण इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल व छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में “स्टार्टअप के विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार के मुख्य वक्ता मैक्स प्रो एआई के डायरेक्टर श्री सत्येन श्रीवास्तव थे,उन्होंने अपने व्याख्यान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ( एआई) के उपयोगिता के बारे में बताया और कहा की एआई एक असिस्टेंट है ना की रिप्लेसमेंट। आज एआई विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहा है जैसे की हेल्थकेयर, फाइनेंस, रिटेल, स्टार्टअप इत्यादि। उन्होंने विभिन्न एआई टूल्स और स्टार्टअप में उनकी उपयोगिता के बारे में भी बताया जैसे की लूका, मिक्सो, मर्फ इत्यादि।
विश्वविद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन के इनक्यूबेशन मैनेजर श्री अनिल कुमार त्रिपाठी जी तथा बौद्धिक संपदा अधिकार विशेषज्ञ श्री दिव्यांश शुक्ला रहे। सेमिनार के दौरान जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के  प्राचार्या डॉ अस्मिता दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालक मंडल में प्रिया अरोड़ा, डॉ स्वाति द्विवेदी, डॉ विकास द्विवेदी एवम हिमानी मग्गो कुमार आदि रहे ।