दिनांक 30 अगस्त 2023 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा दो प्री इंक्यूबेटेड स्टार्ट अप के साथ प्री इनक्यूबेशन अनुबंध हस्ताक्षरीत किया गया फाउंडेशन की तरफ अनुबंध पर हस्ताक्षर शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन स्टार्ट अप एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा किए गए अनुबंध पर प्रथम प्री इंक्यूबेटेड स्टार्ट अप “द एथलेटिक्स” के फाउंडर राज बाजपेई जी द्वारा हस्ताक्षर किए गए इस कंपनी के द्वारा खेलों के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की नवीन प्रक्रिया को खेल प्रेमियों के मध्य प्रस्तुत किया जाएगा एवं द्वितीय प्री इनक्यूबेटेड स्टार्टअप “एल्टविजन” के फाउंडर प्रसनजीत गौतम के द्वारा किए गए “एल्टविजन” के फाउंडर के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा नेत्र दृष्टि विहीन व्यक्तियों के लिए के लिए एक ऐसे डिवाइस विकसित की जा रहीं है जिसके माध्यम से वह सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन व्यतीत कर सके छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा अगले 6 माह तक इन प्री इंक्यूबेटेड दोनों स्टार्ट को निशुल्क कार्यालय का स्थान, इंटरनेट की सुविधा, परामर्शदाता का सहयोग, वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सहयोग, उत्पाद विकसित करने में तकनीकी सहयोग, आदि प्रदान किए जाएंगे