दिनांक 20 जून 23 एक दिवसीय कार्यशाला विषय “स्टार्ट अप एकाउंटिंग 101”

दिनांक 20 जून 2023 छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा आज, स्टार्टअप एकाउंटिंग 101 के तहत, वित्तीय प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें लखोटिया और गुता चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कं. के आनंद गुप्ता, वैभव गुप्ता और वैभवी जी ने , कंपनी की वित्तीय हैल्थ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। वर्षिक बजट, फॉरकस्टिंग एवं विभिन्न वित्तीय साफ्टवेयरो के समुचित प्रयोग के लाभ से सभी स्टार्टअप्स को अवगत कराया। कार्यक्रम का स्वागत संकल्प डीन स्टार्ट अप डॉ शिल्पा कायस्था ने लिया। आधुनिक परिवेश में स्वस्थ वित्तीय परंपराओं के महत्व पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र प्रकाश दुबे ने विषेश विचार रखे । सीनियर इंक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया ने  नवाचारो की प्रमुख आवश्यकताओ को स्पष्ट किया। नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी एवं अनेको स्टार्टअप्स के साथ उनके सहयोगी भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।