एक दिवसीय कार्यषाला ”सोसल इन्टरप्रोन्योरषिप सस्टेनेबलिटी एण्ड रूरल इंगेजमेंट”

दिनांक 3 दिसम्बर 2022 को छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन एवं डाॅ0 वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीयॅूट आॅफ प्रोफेषनल स्टडीज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला का विषय सोसल इन्टरप्रोन्योरषिप सस्टेनेबलिटी एण्ड रूरल इंगेजमेंट था कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वी. षरद चन्द्र नवीन कुमार समन्वयक महात्मा गांधी राश्ट्रीय ग्रामीण षिक्षा परिशद ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में वक्ता के रूप इनोवेषन आॅफीसर अनिल कुमार त्रिपाठी , डाॅ0 पूनम मदान प्राचार्य डाॅ0 वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टीयॅूट आॅफ प्रोफेषनल स्टडीज एवं कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 सीमा अवस्थी एवं कार्यक्रम का संचालन डाॅ अनीता षर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम विभिन्न महाविद्यालयों के प्रचार्य एवं इनोवेषन आॅफिसर द्वारा प्रतिभाग किया गया।