राष्ट्रीय नवाचार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति प्रोफेसर एपीजे कलाम की याद में राष्ट्रीय नवाचार दिवस मनाया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रुतिधर पालीवाल एवं सुरेंद्र राजपुरोहित जी शामिल हुए इनके साथ प्रो रॉबिन्स पोरवाल जी हेड डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन भी कार्यक्रम में शामिल हुए  श्रुतिधर पालीवाल जी ने अपने संबोधन में बताया सभी विद्यार्थी नवाचार में अपने मौलिक विचारों के साथ आए और उन विचारों पर कार्य करें जिससे भविष्य उज्जवल हो यह संकल्पना पूर्ण हो सुरेंद्र राजपुरोहित जी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें वर्तमान में जीना चाहिए भविष्य पर निगाह तो हो  भविष्य के योजनाओं के लिये आज से ही मेहनत करने की जरूरत है पवित्र रॉबिंस पोरवाल जी ने अपने संबोधन में बच्चों का आवाहन करते हुए इसे एक अवसर के रूप में देखने की आवश्यकता पर बल दिया जिससे अपना भविष्य सुख में बनाया जा सके कार्यक्रम रूपरेखा एवं उसके महत्व पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र प्रकाश दुबे जी द्वारा प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का संचालन सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव अनिल कुमार त्रिपाठी नवाचार अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया

 

Scroll to Top