आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को प्रातः 11 बजे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं ऑक्सफोर्ड मॉडल एडवांस स्टडीज महाविद्यालय, श्याम नगर, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में रवींद्र प्रकाश दुबे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि नवाचार हमारी उद्यमिता एवं प्रगति का एक अभिन्न अंग है। समस्याओ में ही समाधान परिलक्षित होते हैं। बस हमें अपनी सूक्ष्म दृष्टि को विकसित करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया जी ने अपने संबोधन में स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में विद्यार्थियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए किस प्रकार अपने इनोवेटिव आइडिया को एक बड़े व्यवसाय के रूप में खड़ा किया जा सकता है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन, प्रवक्ता अंशुमन मिश्रा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय की प्राचार्या डा. संगीता गुप्ता जी द्वारा, धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया










