आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाऊंडेशन की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक कीअध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में इनकुबटेड स्टार्टअप्स ने अपनी अपनी प्रगति समिति के सामने प्रस्तुत की गए
आज की बैठक में डॉ अनिल कुमार यादव जी रजिस्ट्रार प्रेम शंकर चौधरी जी वित्त अधिकारी डॉ शिल्पा कायस्था जी समन्वयक डॉ सुधांशु पांड्या जी डीन एकेडमिक्स डॉ प्रभात द्विवेदी जी डॉ प्रशांत त्रिवेदी डॉ एकता खरे मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र प्रकाश दुबे सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया इनोवेशन ऑफिसर अनिल कुमार त्रिपाठी एवं स्टार्टअप्स भी उपस्थित हुए











