23 से 25 अगस्त, 2022 इन्वेस्टर- मेन्टर्स समिट-23 से 25 अगस्त, 2022

इन्वेस्टर- मेन्टर्स समिट-23 से 25 अगस्त, 2022
इन्नोवेशन फाउंडेशन के अप्रैल माह में पंजीकरण के पश्चात, निवर्तमान में 9 नवाचार पंजीकृत हो चुके हैं। अतः इन्वेस्टर-मेन्टर्स समिट का आयोजन 23 से 25 अगस्त को परिसर में आयोजित किया गया। इसके प्रमुख बिन्दु निम्न हैं:
1. 23 अगस्त, पूर्वान्ह: START in UP के प्रतिनिधि श्री अंशुल शर्मा जी ने राज्य में नवाचार को बढावा देने वाली सम्पूर्ण नीतियो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। प्रश्नोत्तर के माध्यम से नवाचारों को संतोषजनक उत्तर भी दिया। श्री अंशुल जी का इन्नोवेशन फाउंडेशन ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
2. 23 अगस्त अपरान्ह:
दिल्ली से आये, इन्वेस्टर्स के समक्ष, नवाचार उपक्रमो की विस्तृत पिचिंग हुयी।
3. 24 अगस्त, पूर्वान्ह:
दिल्ली से आयी श्रीमती सुरभि कुमार, टाटास्टील जमशेदपुर से आये श्री सुरेश कुमार जी, निवेशक प्रतिनिधि मंडल की कु. शिवानी पाण्डेय, श्री दिबाकर दत्त एवं प्रबंध निदेशक श्री अजय काकरा जी, प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी जी, डा.शिल्पा कायस्थ, डा. श्रीहर्ष, डा. प्रशांत त्रिवेदी एवं नवाचार केंद्र के अधिकारीगण श्री उत्कर्ष बिसारिया एवं अनिल त्रिपाठी ने, विश्वविद्यालय के क्षात्रों एवं सभी नवाचारों को, नवोन्मेष के सिद्धांतो एवं संस्कृति को विस्तृत रूप से सम्प्रेषित किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं समीक्षा, केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवींद्र प्रकाश दुबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नवोन्मेष समन्वयिका डा. शिल्पा कायस्थ ने किया।
4. 24 अगस्त अपरान्ह:
नवाचार उपक्रमों की विस्तृत पिचिंग जारी रही।
5. 25 अगस्त पूर्वान्ह:
मेन्टर्स श्री सुरेश कुमार जी एवं श्रीमती सुरभि कुमार ने नवोन्मेष एवं नवाचार संस्कृति को अग्रेषित करने वाले अत्यंत प्रेरक विचार प्रस्तुत किये जिसको बडी संख्या में हर विधा के विद्यार्थियों एवं प्रोफेसरों ने बडी तन्मयता से सुना।
6. 25 अगस्त अपरान्ह:
सभी नवाचारो के साथ मेन्टर्स की सघन बैठक के बाद वन टू वन मीटिंग का लम्बा दौर।
सम्पूर्ण कार्यक्रम हमारे नवाचार प्रकल्पो के लिए अत्यंत लाभदायक रहा। नये निवेशको का आश्वासन भी प्राप्त हुआ।