दिनांक 2 अगस्त 2022 को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन द्वारा एवं सृजन संचार के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा मंत्रालय एवं एआईसीटीई के सहयोंग से इम्पैक्ट लेक्चर सीरीज पार्ट-2 का ऑनलाइन आयोजन किया गया व्याख्यान का विषय “बाजार के रुझान एवं और व्रांडिग का अवलोकन” था विषय विषेषज्ञ के रूप में उमेष कुलकरणी डिजाइन और मार्केटिगं एक्सपर्ट एवं वैभव सक्सेना सफल उद्यमी ने अपने विचार बाजार एवं वस्तुगत डिजाइन के सम्बन्ध में प्रस्तुत किया कार्यक्रम में सफल संचालन डॉ0 शिल्पा कायश्था समन्यवक द्वारा किया गया एवं सहयोग डॉ0 एकता खरे द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद प्रस्ताव नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया कार्यक्रम में लगभग 60 लोग ऑनलाइन उपस्थित हुए