नवीन कार्यायल का उद्घाटन

आज दिनांक 13 जुलाई 2022 को छ़त्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन के नवीन कार्यायल का उद्घाटन सॉपिगं कॉम्पलेक्स बिल्डिगं के प्रथम खण्ड पर सम्पन्न हुआ कार्यालय का उद्घाटन मा0 प्रति कुलपित प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी जी द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्टार्ट-अपस भारत की अवश्कता है जिनके माध्यम से भारत के प्रगति के पथ पर आग्रसर हो सकता है कार्यक्रम में फाउन्डेशन के सी0ई0ओ0 रवीन्द्र प्रकाश दुबे एवं समन्वयक डॉ0 शिल्पा कायश्था, डॉ प्रभात द्विवेदी, डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी, डॉ0 एकता खरे, नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी एवं इन्क्यूबेटीज द्वारा प्रतिभाग किया गया

Scroll to Top