दिनांक 13 से 18 जून 2022 को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा छः दिवसीय उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत घरेलू उपयोग के रासायनिक उत्पाद विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। उक्त के अन्तर्गत केमिकल इन्जीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों के लिए घरेलू उपयोग के रासायनिक उत्पादों की उत्पादन की सम्पूर्ण जानकारी उद्यमिता एवं उनके समस्त अवयवों के साथ उपलब्ध कराई गईं ।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में डॉ0 शिल्पा कायास्था, डॉ0 अरूण कुमार गुप्ता विभागाध्यक्ष केमिकल इन्जीनियरिंग, डॉ0 प्रशान्त त्रिवेदी, डॉ0 एकता खरे, नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ0 सुनील शुक्ला एवं अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।