बायोटेक र्स्टाटअप एक्सपो-2022 में प्रतिभाग
दिनांक 8 एवं 9 जून 2022 को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा मंत्रालय सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित बायोटेक र्स्टाटअप एक्सपो-2022 में प्रतिभाग हेतु इन्क्यूवेटी राहुल दीक्षित एवं इन्क्यूवेटी प्रियरंजन तिवारी अपने-अपने मेडिकल डिवाइसेस् के साथ प्रगति मैदान, नई दिल्ली में प्रतिभाग हेतु गये। उनके साथ सहयोगी के रूप में नवाचार विभाग की समिति सदस्य असिस्टेंट प्रोफ़ेसर वी श्रीहर्षा रचापुदी जी एवं असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. गौरव कुमार ने दोनो स्टार्टअप को पूर्ण सहयोग प्रदान किया।








