दिनांक 9 मई 2022 से छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं मार्चेंट चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया उक्त समझौता ज्ञापन पर माननीय कुलपति महोदय प्रो0 विनय कुमार पाठक के समक्ष कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव, एवं मार्चेंट चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश की तरफ से आरती गुप्ता द्वारा हस्ताक्षर किये गये। विश्वविद्यालय की तरफ से उक्त अवसर पर अन्य अतिथियों के रूप में प्रो0 अंशू यादव, डॉ0 शिल्पा कायस्था, डॉ0 राशि अग्रवाल, डॉ0 प्रभात द्विवेदी, डॉ0 श्रीहर्षा, डॉ0 प्रशांत त्रिवेदी, नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, एंव अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित हुए। कार्याक्रम में मार्चेंट चेम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कनौेडिया,एवं अन्य वरिष्ठ सदस्य सुधीन्द्र जैन, महेन्द्र मोदी, आर0के0 अग्रवाल, एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित हुए, हस्ताक्षर किये जाने के इस अवसर पर दोनों संगठनों के सदस्यों में उत्साह का माहौल पाया गया और इसके माध्यम से छात्रों के सर्वागीण विकास करने के लिए कानपुर के उद्यमियों का सहयोग भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।









