आज दिनांक 28.09.2021 को वैशाली बियानी द्वारा टेक लेड इनिसियेटिव्स फॉर सिन्सटेबल डेवलप्मेन्ट उक्त विषय पर एक वकतव्य प्रस्तुत किया गया जिसमें विस्तार से चर्चा की गई कि किस प्रकार विकास को स्थिरता प्रदान की जाये छोटे-छोटे प्रयासों द्वारा उक्त कार्यक्रम में डॉ0 शिल्पा कायस्था, समन्वयक ई.आई.सी, अनिल कुमार त्रिपाठी, इनोवेशन ऑफिसर, डॉ. एकता खरे एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
