टेक मेला का आयोजन

दिनांक 29 जनवरी, 2023 को छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन एवं आन्सर कोच एडुवेन्चेर्स प्रा0 लि0 के संयुक्त तत्वाधान में एक टेक मेला का आयोजन विशवविद्यालय यू0आई0ई0टी0 परिसर में आयोजित किया गया।
उक्त मेले में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कोडिंग कम्पटीशन के विजेताओं को निर्णायक मण्डल द्वारा एस0जी0एम0 इन्टरनेशल स्कूल के शौर्य शुक्ला को प्रथम, दीनदयाल विद्यालय के आयुष्मान पाण्डेय को द्वितीय एवं प्रखर चंदेल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर श्री बलराम नरूला, डाॅ0 शिल्पा कायस्था, डाॅ0 वृष्टि मित्रा, नवाचार अधिकारी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, डाॅ हर्षित मिश्रा, रितिका राय, आदर्श प्रकाश श्रीवास्तव,, आमेन्द्र सोनी एवं आदि उपस्थित रहे।

 

Scroll to Top