दिनांक 27 जनवरी, 2023 एम0एस0एम0ई योजनाओं की जानकारी के सन्दर्भ में बैठक

दिनांक 27 जनवरी, 2023 को छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन एवं एम0एस0एम0ई, कानपुर के साथ एक बैठक/सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन में इन्क्यूबेटेड स्टार्ट-अप को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं उन योजानाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है। इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम में एम0एस0एम0ई0 की तरफ से निदेषक श्री वी0के0 वर्मा एवं सहायक निदेषक श्री सुनील कुमार अग्निहोत्री एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेषन फाउन्डेषन की ओर से श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, श्री आषुतोष तिवारी, राहुल दीक्षित, प्रियरंजन तिवारी, डाॅ0 हर्षित मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया।

 

Scroll to Top