26 अप्रैल 2023 को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं अटल बिहारी वाजपेई स्कूल आफ लीगल स्टडीज तथा  एम एस एम ई मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन एम एस एम ई डी एफ ओ कानपुर  के डायरेक्टर श्री वी के वर्मा जी , डॉ शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन, डॉ शशि कांत त्रिपाठी डायरेक्टर अटल बिहारी वाजपेई स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया वी के वर्मा डायरेक्टर एम एस एम ई के द्वारा अपने संबोधन में बताया गया बौद्धिक संपदा के माध्यम से  नए भारत का निर्माण  की नींव डाली जा रही है भारत का युवा इसमें लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है डॉ शिल्पा कायस्था डीन इनोवेशन  ने अपने संबोधन बौद्धिक संपदा के महत्व और विद्यार्थी किस प्रकार इस बौद्धिक संपदा के नए आयामों को अपने भविष्य निर्माण के लिए प्रयोग कर सकते है असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्यांश शुक्ला ने अपने संबोधन में विस्तार पूर्वक बौद्धिक संपदा क्या है और उसके कितने प्रकार होते हैं और उन प्रकारों का किस प्रकार इस्तेमाल किया जाता है इस पर विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों के समक्ष अपनी प्रस्तुति प्रदान की। नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा गया की वर्तमान में विधि क्षेत्र के विद्यार्थियों को नए इनोवेटिव आइडियाज के साथ स्टार्टअप बनाए जाने की जरूरत पर बल दिया। कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ शशिकांत त्रिपाठी डायरेक्टर अटल बिहारी वाजपेई  स्कूल आफ लीगल स्टडीज द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम 65 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज के डॉ. पंकज द्विवेदी , डॉ. स्मिता श्रीवास्तव डॉ. प्रमोद कुमार , श्री समीउद्दीन   श्रीमती प्रिया अवस्थी  श्रीमती मयूरी सिंह,   श्री अशोक कुमार , श्री दिव्यांश शुक्ला , श्री समरेंद्र चौहान , श्रीमती स्मृति राय  ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया