दिनांक 6 मई 2023 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर कार्यक्रम का आयोजन

छत्रपति शाहूजी महाराज नवाचार केंद्र के 1 वर्ष पूरे

आज छत्रपति शाहूजी महाराज नवाचार केंद्र के 1 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र ने “मीट द इंडस्ट्री” नाम से, अटल बिहारी बाजपेई विधि संस्थान में, एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का प्रारंभ, डीन इनोवेशन, डा. शिल्पा कायस्था के स्वागत संदेश से हुआ। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने निवर्तमान में स्टार्टअप्स और आईडिएटर्स को विशेष रूप से आगे बढ़ाने पर बल दिया । साथ में विश्वविद्यालय एवं उद्योग जगत से जितना भी सहयोग की आवश्यकता है वह दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होने स्टार्टअप्स को समाज की समस्याओं के समाधान में विशेष रुप से आगे बढने की सलाह दी। कार्यक्रम में उद्योग जगत से आए जेट निटवियर के मैनेजिंग डायरेक्टर, बलराम नरूला ने उपस्थित विद्यार्थियो को जॉब देने वाला ना कि नौकरी करने वाला, बनने की सलाह दी। आगे आने वाला भारत उद्योगपतियों की ऐसी पीढ़ी देगा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी स्पर्धा में पीछे नहीं रहेंगे और विश्व को अनेको कम्पनियो का नेतृत्व पहले ही हम कर रहे है, ऐसा ध्यान दिलाया। Indian industry Association के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील वैश जी ने तकनीकी का भरपूर उपयोग करके नवा चारों को नई नई ऊंचाइयां छूने के लिए उत्साहित किया। भविष्य में द्रोण और रोबोट में विशेष क्रांति आने वाली है जो शायद समाज की उद्योग जगत की सुरक्षा शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर भूमिका अदा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि यद्यपि भारत नवाचारों की संख्या में तीसरे स्थान पर है परंतु 90% की असफलता दर ठीक नहीं। भारतीय रेल से रिटायर्ड शैलेंद्र जायसवाल ने विशेष रूप से नवा चारों को उन्मुक्त एवं उद्योग और समाज की समस्याओं के प्रति जागरूक रहते हुए, नई नई इनोवेशन करना, आज के वर्तमान परिस्थिति मे सबसे आवश्यक बताया। नवाचार केंद्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद प्रकाश दुबे ने स्पष्ट किया कि पिछले वर्ष अप्रैल में प्रारंभ करके मात्र 12 महीने में आज 16 से ज्यादा कंपनियां पंजीकृत हैं जिनमें से अधिकतर अपने व्यवसाय में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और लाभांश भी पैदा कर रही हैं। यह केंद्र के लिए एक गर्व का विषय है उन्होंने अपारंपरिक ऊर्जा से जुडे नवा चारो पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया ने केंद्र की भविष्यदर्शी रणनीति एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही केंद्र की गत वर्ष की क्रियाओ का उल्लेख करते हुए यह बताया यह केंद्र बहुत व्यवस्थित एवं संगठित रूप से आगे बढ़ रहा है । किसी भी नए केंद्र को इतने कम समय में इस प्रकार की व्यवस्थित प्रणाली में संचालित करना अपने आप में ही एक मापदंड है। हाल में ही सम्पन्न लोगो प्रतिस्पर्धा के चार विजेताओं को प्रति कुलपति एवं कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव ने पुरस्कृत किया। व्यवसाय प्रबंधन विभाग के डा सिधाशु राय ने विद्यार्थियो को अपने अन्दर अटूट विश्वास और निष्ठा रखने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन कुलसचिव डा अनिल कुमार यादव के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम में लीगल विभाग के निदेशक डॉ शशिकांत त्रिपाठी, डा मयूरी, डा स्मिता, ITS से विवेक दीक्षित एवं नवाचार अधिकारी अनिल त्रिपाठी सहित लगभग 100 लोगों ने भाग लिया।