दिनांक 3 जून 2023 को सतत विकास लक्ष्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

दिनांक  3 जून 2023 को सतत विकास लक्ष्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का उद्घाटन माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने अपने संबोधन में बताया आज की भागती दौड़ती जिंदगी में सतत विकास प्रक्रिया को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ शांतनु कुमार दुबे डायरेक्टर अटारी आई सी ए आर द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि हमें किस प्रकार की फसलों का चुनाव करना चाहिए जिससे भूजल का उपयोग नियंत्रित मात्रा में कर कर अधिक उत्पादन को कैसे प्राप्त किया जा सकता है
डीन इनोवेशन डॉ शिल्पा कायस्था आए हुए अतिथियों का स्वागत किया  आलोक पांडेय जी ने अपने संबोधन में उद्यमिता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और इस देश के भविष्य का प्रतीक बताया कार्यक्रम में छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के अनिल कुमार त्रिपाठी ने किस प्रकार के नवाचार कि देश में आवश्यकता है इस पर विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों से चर्चा की कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र प्रकाश दुबे एवं सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया जी विभिन्न महाविद्यालयों के नवाचार अधिकारी एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया