दिनांक 21 जून 23 छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय वेबनियर का आयोजन किया गया इस वेबनियर का विषय “क्लाइमेट इस नॉट चैंजिंग बट द चेंज इस एक्सीलरेटइंग” था इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के तौर पर प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी थे उन्होने अपने संबोधन में बताया पृथ्वी का वातावरण संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है यह एक चिंतनीय विषय है पृथ्वी का तापमान विगत कुछ वर्षों में 1.0 डिग्री तक बढ़ चुका है जिसकी वजह से समुद्र के जलस्तर में वृद्धि ,वनों में आग, ग्लेयर की बर्फ का पिघलना आदि घटनाएं हमें लगातार चेतावनी दे रही है कि हमें पूजा के समय के तरीके को बदल कर दौड़ती इन सभी घटनाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता है आज के कार्यक्रम में डीन स्टार्ट अप डॉ शिल्पा कायस्था, सी ई ओ रविंद्र प्रकाश दुबे, सीनियर इंक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया , नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी एवं कार्यक्रम में स्टार्ट अप कंपनी के फाउंडर और उनके सहयोगी और विभिन्न महाविद्यालयों प्राचार्य एवं नवाचार अधिकारी, विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए