माननीय कुलपति जी के निर्देशानुसार “विजडम सीरीज सेशन ऑन इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन लाइफ साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में किया गया इस संगोष्ठी के मार्गदर्शक प्रति कुलपति प्रोफेसर एस. के. अवस्थी के रहे, वक्ता के रूप में अनुभव मौर्या ने नवाचार और उद्यमिता के बारे में मुख्य जानकारी दी | साथ ही साथ एक सफल उद्द्यमी में क्या – क्या विशेषताएं होती है इसके बारे में समझाया | गूगल, मैक्डोनाल्ड जैसी ब्लूचिप एवं भारतीय यूनिकॉर्न कम्पनीज भी शून्य से प्रारम्भ हुई है यह कहते उन्होंने अभिनव विचार आमंत्रित किये | इसी क्रम में श्री भुवन भाटिया संस्थापक “जेड. बी. टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड” (फ़्लूटा) के नवाचार एवं उद्यमी नवीन विचारों एवं प्रोडक्शन क्रिया में नई-नई तकनीकी एवं उत्पाद के बारे में चर्चा की जिसके फलस्वरूप उत्पाद तथा उत्पादकता दोनों में वृद्धि होती है, इस संगोष्ठी में श्री भाटिया ने महाभारत का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे दुर्योधन एवं अर्जुन लड़ाई के समय दुर्योधन केवल जीत की सोंच रहे थे एवं अर्जुन जीत से लोगो को क्या लाभ हो सकता है इसी प्रकार एंटरप्रेन्योरशिप का उपमा देकर संगोष्ठी में उपस्थित 75 से अधिक छात्रों को समझाया | अध्यक्ष महोदया डॉ. वर्षा गुप्ता ने नवाचार के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया, इसी क्रम में नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा नवाचार और उद्यमी वह व्यक्ति है जो हमेशा परिवर्तन की खोज करता है एवं नवाचार के लिए किसी राष्ट्र में तकनीकी स्तर को ऊंचा उठाना आवश्यक है इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की एवं इस संगोष्ठी में आयोजक के रूप में डीन इनोवेशन फाउंडेशन डॉ. शिल्पा कायस्था, डॉ. आलोक पाण्डेय, डॉ. रंजना गौतम, डॉ. एकता खरे, डॉ. आर.बी. श्रीहर्षा उपस्थित रहे जसवंत कुमार के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया
|