एआई फॉर ऑल वोकेशनल कोर्स – 22 मार्च, 2025 को छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में एआई फॉर ऑल वोकेशनल कोर्स का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

22 मार्च, 2025 को छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में एआई फॉर ऑल वोकेशनल कोर्स का आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उद्घाटन के दौरान, पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई, जिसमें आज की तेजी से आगे बढ़ती तकनीकी दुनिया में इसके महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और इस अभिनव पहल के लिए अपना समर्थन दिखाया।

 

 

बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला – 17 मार्च, 2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला आयोजित की।

17 मार्च, 2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक ज्ञानवर्धक कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों और शोधकर्ताओं को उनके नवीन विचारों और आविष्कारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक ज्ञान से सशक्त बनाना था। सभी कॉलेजों के संकायों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, पेटेंट दाखिल करने और अपने आविष्कारों की सुरक्षा के तरीकों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में बौद्धिक संपदा के क्षेत्र के दो प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल हुए: एडवोकेट जिग्नेश मुंगलपारा और जेटी अटॉर्नी के एडवोकेट तुषार श्रीवास्तव।

हेल्थ टेक इनोवेशन चैलेंज – दिनाँक 1 मार्च ‘ २०२५ को हेल्थ टेक इनोवेशन चैलेंज का आयोजन सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन (सीएसजेएमआईएफ) द्वारा किया गया था, जो स्वास्थ्य विज्ञान के छात्रों और पेशेवरों को अपने अभूतपूर्व स्वास्थ्य तकनीक समाधान प्रस्तुत करने के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करता है।

दिनाँक 1 मार्च ‘ २०२५ को हेल्थ टेक इनोवेशन चैलेंज का आयोजन सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन (सीएसजेएमआईएफ) द्वारा किया गया था, जो स्वास्थ्य विज्ञान के छात्रों और पेशेवरों को अपने अभूतपूर्व स्वास्थ्य तकनीक समाधान प्रस्तुत करने के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करता है। यह कार्यक्रम सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन कार्यालय में हुआ और इसमें स्वास्थ्य विज्ञान विभाग की 10 टीमों ने भाग लिया। इस चुनौती का उद्देश्य नवाचार को प्रोत्साहित करना और नए विचारों को बढ़ावा देना था, जिनका स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर परिवर्तनकारी प्रभाव हो सकता है।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विज्ञान विभाग की कुल 10 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों ने तकनीकी प्रगति से लेकर स्वास्थ्य सेवा उद्योग में मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने वाले व्यावहारिक समाधानों तक, अनूठे और प्रभावशाली विचार सामने रखे।

रोबो रंबल 2.0 – दिनांक – 17 -18 फरवरी सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर में दो दिवसीय तकनीकी नवाचार कार्यक्रम रोबो रंबल 2.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कानपुर के विभिन्न स्कूलों और तकनीकी संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली बड़ी संख्या में टीमों ने भाग लिया।

माननीय कुलपति महोदय, प्रतिकुलपति महोदय और रजिस्ट्रार महोदय की प्रेरणा और मार्गदर्शन से, यूआईईटी द्वारा सीएसजेएमआईएफ के सहयोग से 17-18 फरवरी 2025 को आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सी.एस. उपाध्याय ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। दो दिनों में पांच रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें पहले दिन के कार्यक्रम सीएसजेएमआईएफ में और दूसरे दिन ओएटी, यूआईईटी में आयोजित किए गए।

अभिव्यक्ति’25 – SIIC, IIT Kanpur, ने ECell IIT Kanpur और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सहयोग से 17 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक ‘Abhivyakti’25’ का आयोजन किया, जो विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स और नवाचारों को समर्थन देने के लिए एक गतिशील कार्यक्रम था।

SIIC, IIT Kanpur, ने ECell IIT Kanpur और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सहयोग से 17 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 तक ‘Abhivyakti’25’ का आयोजन किया, जो विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप्स और नवाचारों को समर्थन देने के लिए एक गतिशील कार्यक्रम था। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम ने निवेशकों, मेंटर्स और उद्यमियों का एक विशाल समूह एकत्र किया, जो स्टार्टअप्स को अपने अभिनव व्यापार मॉडलों का प्रदर्शन करने और मूल्यवान सलाह प्राप्त करने का एक मंच प्रदान करता है। इस आयोजन के दौरान कई स्टार्टअप्स को उद्योग विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और सलाह के कारण फंडिंग भी प्राप्त हुई।

दिनांक 16 जनवरी 2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं आल इंडिया काउंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में उद्यामोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

दिनांक 16 जनवरी 2025 को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन एवं आल इंडिया काउंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में उद्यामोत्सव का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मान्यनीय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया कार्यक्रम के उद्घाटन सम्बोधन में मान्यनीय कुलपति महोदय द्वारा सभीं विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनानें हेतु सभी छात्रों को स्टार्टअप सम्बन्धित विचारधरा को अपने जीवन में उतारना होगा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दिनांक 23 व 24 दिसम्बर 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

23 व 24 दिसंबर 2024 को, छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI)पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसे माननीय कुलपति, प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। उक्त कार्यशाला में डॉ. अंशु सिंह, सामाजिक विज्ञान विभाग, सीएसजेएमयू कानपुर में सहायक प्रोफेसर, श्री जतिन मिश्रा, EY में तकनीकी सलाहकार, और श्री सौरभ अग्रवाल, IBM और UNESCO में सलाहकार, जैसे प्रतिष्ठित वक्ताओं द्वारा ऑफलाइन मोड में व्यापक व्याख्यान और व्यावहारिक प्रस्तुति के माध्यम से पूर्ण किया गया।

कार्यशाला के दूसरे दिन, 24 दिसम्बर 2024 को वर्चुअल मोड के माध्यम से मैक्सप्रो (एआई) के फाउंडर डायरेक्टर श्री सत्येन श्रीवास्तव ने ऑस्ट्रेलिया से वर्चुअली पूर्ण किया।
इस कार्यशाला ने शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की उल्लेखनीय भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया, यह प्रदर्शित करते हुए कि यह कैसे सीखने के अनुभवों को बढ़ाया जा सकता है और ज्ञान का विस्तार किया जा सकता है। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप प्रोफेशनल स्टडीज कानपुर के 50 से अधिक छात्रों ने इस दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया, जो इनोवेटिव शैक्षिक प्रथाओं में गहरी रुचि को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम को सफल  बनाने मे कार्यक्रम प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी इनक्यूवेशन मैनेजर, एव् श्रीमती सीमा मिश्रा (को कार्डिनेटर) डॉ वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज़ ने विशेष योगदान दिया।

सत्र की शुरुआत शैलेंद्र यादव, नवाचार अधिकारी द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई, कार्यक्रम के समापन अवसर पर श्री अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम शैक्षिक ढांचों में उन्नत प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करता है।

दिनांक 10 व 11 दिसम्बर 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा माननीय कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया कार्यशाला का शुभारंभ डॉ शिल्पा कायस्थ जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ डॉ शिल्पा कायस्थ ने अपने संबोधन में बताया कि समाज में जो परिवर्तन आज वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से हो रहे हैं इसको सीखने के बाद सभी शिक्षक विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगे इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में सत्येंद्र श्रीवास्तव सी ई ओ मैक्स प्रो आई के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शिक्षा जगत में किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है और उसका उपयोग करके किस प्रकार ज्ञान का विस्तार किया जा सकता है इस विषय पर बृहद व्याख्यान एवं व्यवहारिक प्रस्तुतीकरण किया गया किसी कड़ी में जतिन मिश्रा जी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कंपनियों द्वारा किस प्रकार व्यावहारिक इस्तेमाल किया जा रहा है और हमारे दैनिक जिंदगी को किस प्रकार प्रभावित इससे हमारा दैनिक जीवन किस प्रकार प्रभावित हो रहा है इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के प्रभारी नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से किया गया।कार्यक्रम में प्रो. एच एन मिश्रा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन कानपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर नीरज कुमार चौधरी ने समन्वयक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे डी ए वी ट्रेनिंग कॉलेज, कानपुर के प्राचार्य डॉ एस के पटेल ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें नवाचार और नई तकनीक के प्रति प्रोत्साहित करते हुए इसके विभिन्न पहलुओं को उजागर किया और इसमें दक्ष बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में दोनों ही महाविद्यालयों के बी. एड. एवं एम. एड. के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे थे। साथ ही दोनों महाविद्यालय के आचार्य गण डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव संजय कुमार श्रीवास्तव बीएनएस, डॉ पूर्णिमा पांडे, श्रीमती गौरी शर्मा, डॉ संदीप कुमार श्रीवास, डॉ सरोज कुमार जायसवाल, डॉ सरिता भारती, श्री विनोद कुमार, डॉ ऋतंभरा श्रीवास्तव,श्रीमती विमलेश कुमारी शर्मा, श्रीमती श्वेता तिवारी, श्री संजय कुमार प्रजापति, सुश्री रूपम गंगवार ने भी सक्रियतापूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर शैलेंद्र कुमार यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

  

     

दिनांक 12 नवंबर 24 को छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन द्वारा “इंडस्ट्री एकेडमिया मीट उद्भव 2024” का आयोजन किया गया

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन, कानपुर एवं सृजन संचार संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 12 नवंबर 24 को सेनानायक तात्या टोपे सीनेट हॉल, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से विगत ढाई वर्ष से नवाचार, उद्यमिता में कार्यक्षेत्र को विस्तारित कर विश्वविद्यालय के संपूर्ण अवस्थापना तंत्र को इसका लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है।

अनुसंधान एवं इनोवेशन के सर्वांगीण विकास हेतु यह आवश्यक है कि अकादमी, उद्योग, अनुसंधान एवं विकास संस्थान, प्रशासन, समाज एवं जनमानस समेकित रूप से कार्य करें। ऐसा करने से ही वांछित परिणाम प्राप्त हो सकेंगे। वर्तमान परिदृश्य में परस्पर सहभागिता सीमित है।

राष्ट्र के विकास हेतु समर्पित इनोवेशन ईकोसिस्टम के विभिन्न पक्षों में समन्वय स्थापित करने हेतु “इंडस्ट्री एकेडमिया मीट उद्भव 2024” का आयोजन किया गया।
मां सरस्वती के स्मरण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ के प्रबंध निदेशक श्री उदय बोरवणकर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अनुसंधान एवं नवाचार के लिए भारतीय रेलवे द्वारा प्रस्तावित सूचना उपलब्ध करवाई। इंटर्नशिप, ट्रेनिंग एवं क्षमता अभिवर्द्धन हेतु RDSO में आकर संयुक्त रूप से कार्य करने हेतु भी अवसर उपलब्ध करवाने का संकल्प प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में किए जा रहे प्रयास की सराहना की और साथ मिलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
चैप्टर चेयरमैन, आईआईए कानपुर श्री दिनेश बरासिया जी ने कानपुर में अवस्थित उद्योग के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। उद्योग जगत में कार्यरत मानव संपदा की प्रतिभा एवं मूल्य उन्नयन के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों को आगे बढ़ कर काम करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों के सेवायोजन हेतु उद्योग से जुड़ने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।

कानपुर प्रेस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अवधेश अवस्थी ने अनेकों उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनुसंधान के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए और सहभागिता से उनके समाधान प्राप्त करने के महत्वपूर्ण पहलू पर प्रकाश डाला। सामूहिक बौद्धिक संपदा सृजन और आई.पी.आर. के व्यवसायीकरण द्वारा राष्ट्र के विकास जैसे विषय पर भी विमर्श किया गया। कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड के अध्यक्ष श्री उमंग अग्रवाल ने भी समन्वय के संकल्प से सिद्धि और लक्ष्य प्राप्ति के विषय पर प्रकाश डाला। डीन प्रशासन प्रोफेसर सुधांशु पांडिया ने विश्व के विशालतम उद्योगों में से एक, एप्पल कॉरपोरेशन और उनके संस्थापक स्वर्गीय श्री स्टीव जॉब्स का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अनुसंधान, नवाचार तंत्र और राष्ट्रीय लक्ष्य प्राप्त करने के अवधारणा पर वक्तव्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को समृद्ध अवस्थापना सुविधा का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं सेक्शन 8 के अंतर्गत स्थापित छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन, कानपुर द्वारा प्रस्तुत व्यवस्था और सर्वांगीण इंफ्रास्ट्रक्चर तंत्र के विषय में अधिष्ठाता इनोवेशन डॉ शिल्पा कायस्था एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्र द्वारा विस्तृत ने विवरण उपलब्ध करवाया गया। सह अधिष्ठाता कैंपस रिसर्च डॉ राकेश शर्मा ने विश्वविद्यालय में संपन्न अनुसंधान एवं बौद्धिक संपदा पर आख्यान प्रस्तुत किया। अधिष्ठाता अकादमिक डॉ वृष्टि मित्रा ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

 

 

   

 

दिनांक 02-नवम्बर-2024 को आई आई टी कानपुर एवं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के 65वें स्थापना दिवस के विशिष्ट अवसर पर मुख्य अतिथि भारत गणराज्य के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की गरिमामई उपस्थिति में रक्षा उत्पाद एवं सेवाओं के क्षेत्र में समर्पित उत्कृष्ट स्टार्टअप्स द्वारा स्टार्टअप इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर (SIIC KANPUR) के तत्वावधान में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव रक्षा उत्पादन श्री संजीव कुमार, IIT कानपुर के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल, सिडबी के महाप्रबंधक श्री एस पी सिंह, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक भी मंच पर उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में एक्सपो के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर माननीय मुख्य अतिथि महोदय ने विश्वास दिलाया कि प्रगति के मार्ग पर भारत सरकार द्वारा सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। सिडबी के प्रतिनिधि श्री सिंह द्वारा रक्षा क्षेत्र को समर्पित एक विशिष्ट कोष (Fund) की स्थापना की घोषणा भी की गई। माननीय रक्षा मंत्री जी की उपस्थिति में ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के मध्य नवाचार (Innovation), इंक्यूबेशन एवं अवस्थापना तंत्र के उत्तरोत्तर विकास हेतु एक हस्ताक्षरित समझौते का आदान प्रदान भी हुआ। यह हस्तांतरण प्रोफेसर मनींद्र अग्रवाल एवं प्रोफेसर विनय पाठक के मध्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुलसचिव सीएसजेएमयू, कानपुर एवं निदेशक CSJMIF डॉ अनिल कुमार यादव तथा छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन कानपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक मिश्र, नवाचार प्रबंधक अनिल कुमार त्रिपाठी एवं नवाचार अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।

इसी कार्यक्रम में DRDO, लखनऊ कंटोनमेंट, एक्सेसरीज कॉम्प्लेक्स – हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, BEML तथा SIDBI द्वारा भी IIT कानपुर के साथ समझौते संपन्न हुए।
भारत के गौरवशाली एवं महत्वाकांक्षी टेक्नोलॉजिकल उन्नयन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अनेकों संभावित प्रकल्प भी प्रस्तुत किए गए। माननीय रक्षा मंत्री जी द्वारा अकादमी, इंडस्ट्री तथा नवाचार की भूमिका और समन्वय के माध्यम से दूरगामी समाधान प्राप्त करने की संभावना व्यक्त की गयी। कार्यक्रम में अनेकों पूर्व छात्र एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।