दिनाँक 08 जुलाई 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कम्पनी के साथ इन्क्यूबेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षरित किया गया

दिनाँक 08 जुलाई 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कम्पनी के साथ इन्क्यूबेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षरित किया गया इन्क्यूबेशन एग्रीमेंट पर छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विवेक मिश्रा एवं पाइरीन टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड की तरफ से श्री कुलदीप शर्मा एवं श्री क्षितिज गांधी के द्वारा इंक्यूबेशन समझौता हस्ताक्षरित किया गया। स्टार्टअप फाउंडर श्री कुलदीप शर्मा एवं श्री क्षितिज गांधी ने यह बताया की वर्तमान समय तकनीकों का दौर है और इस दौर में ड्रोन हर कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है हमारे द्वारा जो ड्रोन निर्मित किये जा रहे है उनका इस्तेमाल कृषि के क्षेत्र में प्रगति के नई द्वार खोलने में सक्षम होगा तथा भविष्य में हम लोग सेना की आवश्यकता के अनुरूप तकनीकी विकसित कर विशिष्ट ड्रोने बनाने की तरफ अग्रसर है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे शैलेन्द्र कुमार यादव, जसवन्त यादव ।