दिनाँक 17 फरवरी 2024 को छत्रपति- शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एवं छत्रपति शाहूजी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को युवा छात्र-छात्राओं के मध्य उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ आये हुए अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से कार्यक्रम विश्वविद्यालय के वीरांगना लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित हुआ उक्त कार्यक्रम में यूपी रेरा के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के रिसोर्स पर्सन श्री संजय भूसरेड्डी आई. ए. एस. ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप व नवाचार की सफल कहानियां सुनाकर भविष्य की राह खुद तय करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने युवाओं से कहा कि पिछले 10 साल के दौरान देश में स्टार्टअप को लेकर सकारात्मक माहौल बना है युवा इसका लाभ उठाएं खुले सत्र में युवाओं के प्रश्नों के जवाब में बताया कि सेवायोजन प्रकोष्ठ को स्टार्टअप संबंधी जानकारी देने के लिए समस्त विश्वविद्यालय और कालेज स्तर पर भी तैयार करेंगे।