एच.बी.टी.यू. द्वारा आयोजित मेगा एन्टरप्रेन्योरषिप कॉन्क्लेव ”आरम्भ” में प्रतिभाग

दिनांक 25 नवम्बर 2022 को छत्रपति षाहू जी महाराज इनोवेशन फाउन्डेशन के इन्क्यूबेटेड स्टार्ट-अप्स का एच.बी.टी.यू. एवं स्टार्ट इन यू.पी. द्वारा आयोजित मेगा एन्टरप्रेन्योरषिप कॉन्क्लेव ”आरम्भ” में प्रतिभाग किया गया। प्रमुख रूप से आन्सर कोच एडूवेन्चर्स प्रा0 लि0 के फाउण्डर अदर्ष प्रकाष श्रीवास्तव एवं रितिका राय, आटो क्लिक प्रोडेक्ट एण्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 के फाउण्डर प्रियान्षु उपाध्याय एवं सार्थक तिवारी, न्यूट्रीकोष इण्डिया प्रा0 लि0 के फाउण्डर आषुतोष तिवारी, संग्रह इनोवेषन प्रा0 लि0 के फाउण्डर राहुल दीक्षित अपनी प्रस्तुति विषेषज्ञों के समक्ष की गई। कार्यक्रम में विषेष सहयोग नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया