दिनाँक 08 जून 2024 को छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप कम्पनी के साथ इन्क्यूबेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षरित किया गया इन्क्यूबेशन एग्रीमेंट पर छत्रपति शाहूजी महाराज इन्नोवेशन फाउंडेशन की डीन डा0 शिल्पा कायस्था के समक्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विवेक मिश्रा एवं जोनेसिया ओग्रेनिक प्राईवेट लिमिटेड की तरफ से श्री प्रेम नारायण के द्वारा इनक्यूबेशन समझौता हस्ताक्षरित किया गया। स्टार्टअप फाउंडर श्री प्रेम नारायण ने यह बताया की ओग्रेनिक खाद्य के माध्यम से भारत के किसानो के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने जा रही है इसके माध्यम से भारतीय किसान अपने उत्पादन को बढ़ाकर और रासायनिक खाद्य के माध्यम से भारतीय जीवन में जो जहर घुल रहा है उसको समाप्त कर सुरक्षित जीवन आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। कैंसर जैसी अन्य बीमारियों की रोकथाम में ओग्रेनिक के माध्यम से मदद मिलेगी। कार्यक्रम में उपस्थित रहे शैलेन्द्र कुमार यादव, जसवन्त यादव ।