आज दिनांक 6 अगस्त को छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन और स्कूल ऑफ एडवांस एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी उपस्थित रहे प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने कृषि में महिलाओं के योगदान पर विशेष रूप से प्रभाव डाला और साथ ही जेनेटिक इंजीनियरिंग का प्रयोग करते हुए फसल की गुणवत्ता में सुधार करने का सुझाव भी दिया l इसके पश्चात विवेक मिश्र सीईओ इनोवेशन फाउंडेशन ने कृषि के समग्र विकास में कृषि की भूमिका के बारे में बताया तथा बच्चों के विचारों को इनोवेशन फाउंडेशन के द्वारा आधार देने के लिए भी प्रेरित किया l इसी कड़ी में डॉ. शिल्पा कायस्था (अधिष्ठात्री, इनोवेशन फाउंडेशन) ने कृषि में उद्यमिता के बारे में विशेष रूप से बच्चों को बताया कि स्टार्टअप विकसित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्लेटफार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं l इसी कड़ी में आशुतोष तिवारी फाउंडर न्यूट्रीकोष इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने किसान अपनी फसलों को उपयुक्त माध्यम से बेचने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की पीबीसी पेट बडी के फाउंडर ओजस त्रिपाठी ने जानवरों की सहायता और कल्याण के बारे में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपना अनुभव साझा किया कृषि संकाय निदेशक डॉ. हिमांशु त्रिवेदी ने बच्चों को राष्ट्र के विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण के बारे बताया कार्यशाला में श्री अनिल कुमार त्रिपाठी नवाचार अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि स्टार्टअप किस प्रकार एक छोटे से आइडिया को लेकर शुरू किया जाता है और एक बड़े साम्राज्य के रूप में स्थापित हो जाता है। डॉ. अंकित सिंह भदौरिया, डॉ. अमन राठौर, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. ह्रदेश राजपूत, डॉ. शुभम बाजपेई, डॉ. रूप किशोर पचौरी, डॉ. अभिषेक द्विवेदी, डॉ. रोहित पाण्डेय,शैलेंद्र कुमार यादव इनोवेशन ऑफिसर, जसवंत यादव जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रेया सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिषेक तिवारी ने किया l